कोरोना वायरस का असर: IndusInd Bank के डिपॉजिट में आई 7 प्रतिशत कमी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने कहा कि यस बैंक संकट के कारण उसके यहां निकासी बढ़ने से मार्च तिमाही में उसकी जमाएं सात प्रतिशत घट गईं। बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान उसकी जमाएं घटकर 2,02,303 करोड़ रुपये रह गईं, जो इससे पिछली तिमाही में 2,16,713 करोड़ रुपये थीं।

इसके साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में बैंक का चालू खाता बचत खाता (सीएएसए) अनुपात तीसरी तिमाही के 42.4 प्रतिशत से घटकर 40.5 प्रतिशत रह गया। हिंदुजा समूह द्वारा प्रवर्तित इंडसइंड बैंक की वित्तीय सेहत को लेकर चिंता के चलते बैंक से भारी मात्रा में जमाएं निकाली गई हैं। आरबीआई द्वारा यस बैंक के कामकाज पर रोक लगाने के बाद इसमें खासतौर से तेजी हुई।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक द्वारा दिए गए ऋण में मामूली 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये दिसंबर तिमाही के 2,07,413 करोड़ रुपये से बढ़क 2,09,914 करोड़ रुपये हो गई। पिछले सप्ताह मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए उसकी रेटिंग घटाने पर विचार करने की बात कही थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News