इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 12:01 AM (IST)

मुंबईः केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दूरसंचार नीति पहले ही तैयार हो चुकी है और हम साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकते हैं। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि देश में स्पेक्ट्रम की नीलामी नियमानुसार तथा पारदर्शी तरीके से होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विभाग दूरसंचार क्षेत्र की सभी दिक्कतों पर निश्चित ध्यान देगा। इनमें से अधिकांश मुद्दे हम सरकार के समक्ष उठा चुके हैं और इन्हें आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।''

प्रसाद यहां नेल्कॉस समुद्री संचार सेवाओं की शुरुआत करने के लिए यहां आए थे। इस सेवा का लक्ष्य समुद्री क्षेत्रों में ब्राडबैंड सेवाएं मुहैया कराना है। उन्होंने चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने वाली एक परियोजना की भी मुंबई में प्रायोगिक तौर पर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और संचार की शक्ति के इस दौर में लोगों के कल्याण के लिए इनका लाभ उठाना आवश्यक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News