दिल्ली सर्राफा बाजार में 570 रुपये चमका सोना, चांदी में भी आई तेजी

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सररफा बाजार में शनिवार को सोना 570 रुपये चमककर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 175 रुपये चमककर 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर वहा सोना हाजिर बढ़त लेकर 1,562.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

 

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.10 डॉलर की तेजी लेकर 1,558.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से डॉलर की मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी आयी है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर बढ़त लेकर फिर से 18 डॉलर के पार 18.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। विदेशों में कीमतों में रही तेजी का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया और सोने में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गयी। 

 

सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चमककर 31,000 रुपये के भाव पर रही। चाँदी वायदा 290 रुपये की बढ़त लेकर 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

 

  • सोना स्टैंडर्डप्रति 10 ग्राम
  •  41,670 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम
  • 41,500 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम
  • 48,025 रुपये चांदी वायदा प्रति किलोग्राम
  • 46,911 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई 
  • 980 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इका
  • 990 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News