नया रिकॉर्ड बनाते हुए 52 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी पहुंचा 15300 के पार

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्लीः आज शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। पिछले हफ्ते 51,544 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज करीब 363 अंकों की शानदार तेजी के साथ 51,907 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स में तगड़ी तेजी आई और उसने 52 हजार का स्तर तोड़ते हुए 52052 अंकों का आंकड़ा छू लिया।

वहीं दूसरी ओर शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में ही निफ्टी भी 15,300 के स्तर को पार कर गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 15,163 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज करीब 107 अंकों की तेजी के साभ 15,270 अंकों के स्तर पर खुला।

पिछले हफ्ते 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला बने रहने के साथ सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (M-cap) कुल मिला कर 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ। सप्ताह के दौरान BSE30 सेंसेक्स कुल मिला कर 812.67 अंक यानी 1.60 प्रतिशत चढ़ गया। लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इन्फोसिस, HDFC, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News