जुलाई 2018 से अगले 12 महीने में 5 लाख भारतीय ब्रिटेन गए : रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्रिटेन की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2018 के बाद से एक साल में पांच लाख लोग ब्रिटेन गए। यह आंकड़ा इसी अवधि में पिछले 12 महीनों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एक्विथ ने इसे ब्रिटेन-भारत संबंधों के लिए ‘‘शानदार समाचार'' कहा।
PunjabKesari
रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2018 से जून 2019 के बीच पांच लाख तीन हजार से अधिक लोगों को आगंतुक वीजा दिया गया। इसमें कहा गया है, ‘‘पिछले साल की अपेक्षा इसमें 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें यह भी कहा गया है कि इस अवधि में जितने आगंतुक वीजा मंजूर किए गए हैं उनमें लगभग आधा (49 फीसदी) भारतीय एवं चीनी नागरिकों को दिए गए हैं । 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News