जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक अब चंडीगढ़ में 28 जून से

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः बढ़ती महंगाई के बीच माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक 28 जून से अब श्रीनगर की वजाय चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले 27 जून को अधिकारियों की बैठक होगी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि बैठक के स्थान में परिवर्तन को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि अब बैठक चंडीगढ़ में होगी। एक अन्य सूत्र ने बैठक के स्थान को सुरक्षा कारणों से बदले जाने की बात कही है। 

जीएसटी परिषद की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब पूरी दुनिया महंगाई से परेशान है और भारत पर भी इसका असर दिख रहा है। देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है और अब लोग उम्मीद कर रहे हैं जीएसटी परिषद आवश्यक वस्तुओं पर दरों को तकर्संगत बनाकर राहत पहुंचाने में मदद कर सकती है। देश में जीएसटी दरों को तकर्संगत बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है और सिर्फ इसके लिए दो ही दरों की वकालत की जा रही है। अभी चार दरें हैं और कुछ वस्तुओं पर अधिभार भी लगाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News