आम्रपाली के 42 हजार बायर्स को राहत, 15 सितंबर तक जमा कर सकते हैं पहली किस्त

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः आम्रपाली के 42 हजार बायर्स के लिए राहत की खबर है। बकाया पेमेंट के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। साथ ही, ड्रीम वैली और आदर्श आवास योजना में अधूरे कार्य को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। दोनों परियोजनाओं के लिए डिवेलपर सामने आए हैं। कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन पर काम शुरू हो सकेगा। वहीं, वेरोना हाइट्स के बायर्स को अभी इंतजार करना होगा। इनके टेंडर निरस्त हो गए हैं। फिर से टेंडर जारी किए जाएंगे।

आम्रपाली की 6 से अधिक परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही बकाया पेमेंट भी मांगी जा रही है। बकाया पेमेंट की पहली किस्त 31 अगस्त तक दी जानी थी। कोर्ट रिसीवर ने अब ये अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरमानी की ओर से कहा गया है कि यूको बैंक के पोर्टल के चालू होने में तकनीकी दिक्कतों के कारण अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। यूको बैंक में खुले अकाउंट में ही बकाया पेमेंट 10 किस्तों में जमा होनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News