फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की बंद की गई छह योजनाओं में प्राप्त हुए 4,280 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की बंद की गई छह योजनाओं को अप्रैल में बंद करने की घोषणा के बाद से परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान से 4,280 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। 

फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) के अध्यक्ष संजय सप्रे ने बुधवार को निवेशकों को लिखे एक पत्र में कहा कि यह राशि संपत्ति की क्षमता के साथ प्रभावी ढंग से बिक्री के बिना ही प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के म्यूचुअल फंड धारकों की बैठक तथा ई-मतदान के पूरा होने के बाद संपत्तियों की बिक्री के प्रयास तेज किए जाएंगे। 

सप्रे ने कहा, ‘‘24 अप्रैल से 31 जुलाई 2020 तक इन योजनाओं में परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन से 4,280 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।'' इसमें में से अकेले जुलाई में 1,005 करोड़ रुपए मिले हैं। फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने 23 अप्रैल को छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था। कंपनी बाजार में विमोचन का दबाव और नकदी की तंगी को इसकी वजह बताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News