21 जनवरी से नोएडा में बिकेंगे 341 प्लॉट, जानें किस सेक्टर में खाली हैं प्लॉट्स

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मकान तलाश कर रहे हैं, तो नोएडा में आपने के लिए एक सुनहरा मौका है। नोएडा अथॉरिटी बड़ी संख्या में प्लॉट्स लेकर आया है। नोएडा के कुल 18 सेक्टरों में से किसी भी एक सेक्टर में आप प्लॉट (Plot) खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अथॉरिटी की नीलामी प्रक्रिया में शामिल होना होगा। मनपसंद प्लॉट की ऊंची बोली लगानी होगी। बता दें नीलामी की प्रक्रिया 21 जनवरी से ऑनलाइन होगी।

नोएडा अथॉरिटी की बेवसाइट पर जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार प्लॉट की इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे बड़ा प्लॉट 450 वर्ग मीटर तक का शामिल किया गया है। प्लॉट खरीदने के लिए 21 जनवरी से लेकर 12 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए जाने वाले यह वो प्लॉट्स हैं जिन्हें लोग सरेंडर कर चुके हैं या पैसा नहीं मिलने के कारण नोएडा अथॉरिटी आवंटन निरस्त कर चुकी है। ऐसे ही 341 प्लॉट्स को नोएडा अथॉरिटी ने योजना में शामिल किया है।

नोएडा के किस सेक्टर में खाली हैं प्लॉट्स
नोएडा अथॉरिटी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 31, 39, 41, 43, 44, 46, 47, 49, 51, 52, 53, 70, 72, 92, 99, 105, 108 और 122 सेक्टर में 341 प्लॉट्स खाली हैं। हर प्लॉट के हिसाब से उसके रेट पहले से तय हैं। इस रेट से ऊपर जाकर अगर कोई बोली लगाता है तो प्लॉट उसे दे दिया जाएगा। अथॉरिटी के अनुसार नीलामी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी काम के लिए ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी।

सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। आवेदन करने के बाद नीलामी से जुड़ी हर जानकारी आवेदक के मोबाइल पर या ईमेल पर दी जाएगी। आवेदक को एक यूजरआईडी भी दिया जाएगा। इसके जरिए आवेदक नीलामी की पूरी प्रक्रिया को देख सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News