सैंसेक्स में 27 अंक की बढ़त, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। सैंसेक्स आज 30 अंक की बढ़त के साथ 32189 पर और निफ्टी 6 अंक की बढ़त के साथ 10099 पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 27.75 अंक यानि 0.09 फीसदी बढ़कर 32,186.41 पर और निफ्टी 13.75 अंक यानि 0.14  फीसदी घटकर 10,079.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर 15,927 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 16,142 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,822 के स्तर पर बंद हुआ है। 

एफ.एम.सी.जी., मेटल, ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव दिखा है। निफ्टी के एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.7 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के टॉप गेनर
-RTNPOWER    
-SUNPHARMA    
-MARKSANS    
-RDEL    
-TATAPOWER

आज के टॉप लुसर
-BPCL    
-JUBLFOOD    
-HINDPETRO    
-IOC    
-RCOM


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News