अर्थव्यवस्था के 19 इंडीकेटर्स 2019 के मुकाबले मजबूत, इकोनॉमी में आई जबरदस्त रिकवरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत आने लगे हैं। अर्थव्यवस्था के पैमाने को मापने के 22 इकमोनिक इंडीकेटरों में से 19 इंडीकेटरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

PunjabKesariसितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर के महीनों में देश की अर्थव्यवस्था कोरोना पूर्व के स्तर से भी आगे निकलती जा रही है। इन 22 इंडीकेटरों में से ई.वे बिल कोयले का उत्पादन, मचैंडाइज एक्सपोर्ट और रेलवे की ढुलाई जैसे क्षेत्रों में 100 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी आई है। इससे संकेत मिलता है कि कोरोना महामारी के दौरान गर्त में गई देश की अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत हो रही है बल्कि कोरोना पूर्व के स्तर को भी पार कर रही है। 

हाल ही में जारी हुए इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जी.डी.पी. के आंकड़ों में भी यह बात स्पष्ट हुई है, दूसरी तिमाही की जी.डी.पी. 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है और इस दौरान 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान देश में हए उत्पादन के स्तर को भी पार कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News