एक साल में हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के 15 लाख मामले, जानिए कंपनियों ने कितनी रकम चुकाई

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 12:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में कोरोना की दूसरी लहर में हेल्थ इंश्योरेंस के दावों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मध्य मई तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो गैर-जीवन बीमा कंपनियों के पास 23 हजार करोड़ रुपए के 14.5 लाख से अधिक क्लेम आए हैं। इसमें से साढ़े चार लाख से ज्यादा यानी एक तिहाई क्लेम 10 अप्रैल से 15 मई के बीच आए। बीमा कंपनियों ने 11.5 हजार करोड़ रुपए से अधिक के लगभग 12 लाख 32 हजार मामलों को निपटा दिया है।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, 10 अप्रैल तक बीमा कंपनियों के पास 14,821 करोड़ रुपए के 10,14,285 क्लेम आए थे। इनमें से 7,957 करोड़ रुपए के 8,65,968 क्लेम को निपटा दिया गया था। 10 अप्रैल के बाद अचानक क्लेम बढ़ने लगे और 10 अप्रैल से 14 मई के बीच बीमा कंपनियों के पास 4,66,498 नए मामले आए। इनमें से 3,66,306 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। 

संख्या के हिसाब से 83% क्लेम का निपटारा किया गया है, वहीं राशि के हिसाब से केवल 51.38% क्लेम निपटाए हैं। राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8,890 करोड़ रुपए मूल्य के 5,34,859 क्लेम किए गए। इनमें से 3,621 करोड़ रुपए मूल्य के 4,48,953 मामलों का निपटारा किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News