बैंकों के 12 बड़े कर्जदार मुश्किल में

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्लीः बैंकों के 12 बड़े कर्जदार मुश्किल में आ गए हैं। इन कंपनियों पर इंडियन बैंकरप्सी कोड के तहत कार्रवाई होगी। इन कंपनियों में आलोक इंडस्ट्रीज, भूषण स्टील, जेपी इंफ्रा समेत 12 कंपनियों की मुश्किल बढ़ गई है। इन कंपनियों पर लाखों करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।

आलोक इंइस्ट्रीज, भूषण स्टील और एस्सार स्टील को बैंकरप्सी के तहत लाया गया है। साथ ही लैंको इंफ्रा और मोनेट इस्पात पर भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स पर भी कार्रवाई होगी। जेपी इंफ्रा और भूषण पावर भी बैंकरप्सी के तहत कार्रवाई होगी। एबीजी शिपयार्ड, एम्टेक ऑटो पर भी कार्रवाई होगी। ज्योति स्ट्रक्चर्स और इरा इंफ्रा पर भी कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News