आई.एस.आई.एस. की दो विचारधाराएं

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 04:52 AM (IST)

आतंकियों को हत्याओं के लिए हथियारों, नकदी तथा हिंसा के बिना प्रशिक्षित नहीं किया जा सकता। सौंपा गया काम पूर्ण होने के बाद हम उनसे कर अदा करने वाले नागरिकों के तौर पर जीवन बसर करने की आशा नहीं कर सकते। वे अलग प्रकार का जीवन जीने के लिए रूप बदल लेते हैं। 

यही कारण है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुटकी लेते हुए कहा था, ‘‘हम अफगानिस्तान से इसलिए वापस हुए क्योंकि हमारा मिशन सम्पूर्ण हो चुका था। अफगानिस्तान अब कभी भी अमरीका के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए प्रयोग में नहीं लाया जा सकेगा।’’

शायद अमरीका के खिलाफ नहीं मगर प्रशिक्षित आतंकी ईरान, चीन, रूस तथा अन्य देशों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे। ऐसे देश चिंतित हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इस्लामिक आतंकी उन्हें लक्षित करेंगे। आखिर धरती पर क्या हो रहा है? 2011 से हर व्यक्ति सीरियाई त्रासदी को देख रहा है। कोई भी व्यक्ति फ्री सीरियन आर्मी के अबू सक्कार को भूल नहीं सकता। बी.बी.सी. के पॉलवुड ने उस तक पहुंचने की कोशिश की और उसका इंटरव्यू लिया। एक युद्ध के क्षेत्र में कैसे एक स्वतंत्र पश्चिमी पत्रकार तेजी से मुस्लिम नरभक्षक तक पहुंच सकते हैं। 

फ्री सीरियन आर्मी की कुशलता को बढ़ावा देने के लिए सी.आई.ए./पैंटागन ने बिलियन डालरों का बजट निर्धारित किया। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के रक्षामंत्री एस्टन कार्टर ने माना था कि फ्री सीरियन आर्मी के लिए दिए जाने वाले हथियार आतंकियों तक पहुंच गए। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने सऊदियों के लिए अपने खजाने खोल दिए। अफगान सीमा के साथ पाकिस्तान की ओर मदरसों को बिलियन डालरों का फंड लुटाया गया। सैंकड़ों की तादाद में मुजाहिद्दीनों को प्रशिक्षित किया गया। उनके कंधों पर मिसाइल रखे गए ताकि अफगानिस्तान से रूस को भगाया जाए। 

कई बार अमरीकियों के लिए समस्या ‘अमरीकी अपवाद’ की हो जाती है। 2014 की गर्मियों में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इराकी प्रधानमंत्री नूरी-अल-मलिकी से मिले। अमरीकी बलों की वापसी से पूर्व उन्होंने स्टेट्स ऑफ फोर्सिज एग्रीमैंट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। मलिकी को बेदखल होना था। 4 जुलाई 2014 को अबु-बकर-अल-बगदादी ने मोसुल की प्रमुख मस्जिद से एक वीडियो संदेश जारी किया। उसने इस्लामिक खलीफा के गठन की घोषणा कर दी। एक माह के भीतर ही इस्लामिक स्टेट के लड़ाके बगदाद की ओर बढ़े। अमरीकी विमान आई.एस.आई.एस. पर बमबारी करने का नाटक कर रहे थे मगर वे शिया मिलीशिया पर गिरे। ऐसे ही अनेकों घटनाक्रम ईराक में देखे गए। 

14 अगस्त 2014 को ओबामा ने न्यूयार्क टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में थॉमस फ्राइड मैन ने ओबामा से पूछा, ‘‘आपने आई.एस.आई.एस. पर हवाई हमलों का आदेश क्यों नहीं दिया? जबकि जून-जुलाई में यह अपना सर उठा रहा था।’’ ओबामा ने इस खेल को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैंने हवाई हमलों का आदेश दिया होता तो इसका दबाव मलिकी पर पड़ जाता।’’

सितम्बर 2014 को मलिकी को बाहर का दरवाजा दिखा दिया गया। स्पष्ट तौर पर ओबामा जानते थे कि वह एक समान विचारधारा वाले पत्रकार से बात कर रहे हैं। एक अच्छे पत्रकार की तरह फ्राइड मैन ने अपना विश्वास प्रकट नहीं किया। सीरिया पर परामर्श लेते हुए फ्राइड मैन ने ट्रम्प से पूछा अब हमारा लक्ष्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट को हराने के लिए क्यों नहीं है? उन्होंने एक महत्वपूर्ण सवाल किया कि, ‘‘क्या सीरिया में वास्तव में हमारा हित आई.एस.आई.एस. को हराने में है?’’ 

वास्तव में यहां पर दो आई.एस.आई.एस. विचारधाराएं हैं। फ्राइडमैन लिखते हैं कि एक तो यथार्थ आई.एस.आई.एस. हैं जो शैतान, निर्दयी तथा आकारहीन है। यह अपनी विचाराधारा का प्रसार इंटरनैट के माध्यम से करती है। इसके यूरोप तथा मुस्लिम देशों में समर्थक हैं। मेरे विचार में आई.एस.आई.एस. हमारे लिए मुख्य खतरा है क्योंकि इसने चतुराई से सुन्नी जेहादी विचारधारा को बाहर करने के रास्ते तलाशे हैं जो समाज के किनारे पर उन मुसलमानों को प्रेरित तथा अनुमति देते हैं जो लंदन, पैरिस और काहिरा से अपने आपको शर्मसार महसूस करते हैं। ऐसे लोग भोले भाले लोगों की हत्याओं को अंजाम देकर सुर्खियों के माध्यम से अपना गौरव हासिल करना चाहते हैं। 

आई.एस.आई.एस. का दूसरा अवतार प्रादेशिक आई.एस.आई.एस. का है। फ्राइडमैन आगे कहते हैं, ‘‘यह अभी भी पश्चिमी ईराक तथा सीरिया के बड़े क्षेत्रों के कुछ हिस्सों पर अपना नियंत्रण रखता है। इसका लक्ष्य सीरिया में असद के शासन को हराना है। इसके अलावा इसका मुख्य लक्ष्य रूसी, ईरानी तथा हिजबुल्ला सहयोगियों तथा ईराक में ईरान शासन समर्थित लोगों को हराना है। इन क्षेत्रों को खलीफा के साथ बदलना चाहते हैं जो अनुमान से अमरीका के हितों में है।’’ क्या अफगानिस्तान में आई.एस.आई.एस. तथा इसके अलग-अलग प्रकार एक सम्पत्ति नहीं है? फ्राइडमैन अमरीकी संगठन में अपनी प्रक्रिया के विचार में आपको निश्चित तौर पर एक संकेत देते हैं।-सईद नकवी 
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News