नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना की खुली पोल, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:31 PM (IST)

भभुआ(अजीत गुप्ता): बिहार में नीतीश सरकार द्वारा लगातार सात निश्चय योजना की सफलता का डिंडोरा पीटा जा रहा है। वहीं राज्य के भभुआ जिले से नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना की पोल खोलता हुआ एक मामला सामने आया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, भभुआ जिले सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव में पीने वाले जल की पाइप लाइन को गंदे पानी में बिछाने के कारण ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पीने पाने पानी की पाइप गंदे नाले में बिछा दी गई है और घटिया किस्म की पाइप लाइन का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अनदेखी के कारण हमें गंदे जल का सेवन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 
PunjabKesari
ग्रामीणों की मांग है कि पाइप लाइन को बाहर निकालकर बिछाया जाए और मजबूत पाइप का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी यह मांग पूरी नही होती है तो वह इस योजना का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने अधिकारियों पर पैसे लेकर काम करने का भी आरोप लगाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News