मधेपुरा के सांसद का बड़ा फैसला, लोकसभा स्पीकर को सौंपेंगे इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 07:19 PM (IST)

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि गृह सचिव के दबाव में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों की मदद करने के कारण सरकार द्वारा उन पर निशाना साधा जा रहा है।

पप्पू यादव का कहना है कि ऐसे पद का क्या फायदा जिस पर रह कर वह गरीब जनता की सेवा नहीं कर सकते। इसी कारण उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। उनका कहना है स्वास्थ्य व शिक्षा माफिया कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह भी माफिया की सहायता कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News