बिहारः अभिषेक गैंग के शार्प शूटर सहित चरस व गांजा के साथ 13 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 04:32 PM (IST)

बेतियाः पश्चिम चंपारण जिला में बढ़ते अपराध को देखते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने छापेमारी दल का गठन किया है। उन्होंने अपराध पर काबू पाने के लिए छापेमारी करने के निर्देश दिए। छापेमारी दल की कमान सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा के हाथों में सौंपी गई थी।

इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थाना क्षेत्र के सतभिडवा निवासी विजय कुमार पांडे के पुत्र रौशन कुमार पांडे को बेतिया के लाल बाजार रानी सती मंदिर के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी अभिषेक गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है जो बेतिया में 2 व्यक्तियों के हत्या को अंजाम देने की फिराक में था। 

वहीं 50 पॉकेट गांजा एवं 15 पॉकेट चरस के साथ अन्य 12 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने की। छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, मझौलिया थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष आरसी गुप्ता, तकनीकी सेल प्रभारी अनिल कुमार, धर्मजीत महतो, जितेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News