1.82 लाख रुपये में लॉन्च हुआ यामाहा R15 V4 डार्क नाइट एडिशन

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 12:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क: यामाहा R15 V4 डार्क नाइट संस्करण 1.82 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है। Yamaha ने अपने मौजूदा YZF-R15 V4 को एक नए 'डार्क नाइट' एडिशन के साथ अपडेट किया है।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन-

R15 में नया कलरवे यामाहा, R15 लोगो दिया है। इसके अलावा गोलडन हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक कलर दिया है। वर्तमान में, R15 V4 चार रंगों - रेड (1.81 लाख रुपये), डार्क नाइट (1.82 लाख रुपये), ब्लू और 'इंटेंसिटी व्हाइट' (दोनों 1.86 लाख रुपये) में उपलब्ध है।

पावरट्रेन-

मकैनिकल पार्ट मौजूदा बाइक के समान ही है। जिसके अनुसार इसमें लिक्विड-कूल्ड, 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन ही मिलता है, जो 18.4hp और 14.2Nm बनाता है। R15 में 282mm का फ्रंट डिस्क और 220mm का रियर डिस्क दिया है, जिसे डुअल-चैनल ABS सेटअप से जोड़ा गया है।

राइवल्स-

Yamaha R15 V4 भारत में Suzuki Gixxer SF 250 (1.92 लाख रुपये से 2.02 लाख रुपये) और KTM RC 200 (2.18 लाख रुपये) को टक्कर देती है। जल्द ही इस लिस्ट में फुली-फेयर्ड स्पोर्टबाइक Hero Karizma XMR भी जुड़ने वाली है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News