1,000-किमी की रेंज के साथ Mercedes आज पेश करेगी EQX

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 01:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क : Mercedes आज ऑफिशियली Mercedes -Benz Vision EQXX को रिवील करने जा रही है। कंपनी द्वारा इस कार को लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2022 के दौरान रिवील करने जा रही है। फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं की इसके प्रोडक्शन का काम कब से शुरु किया जाएगा।

PunjabKesari

नई मर्सिडीज EQXX को लेकर कंपनी यह दावा कर रही है कि यह1,000 किमी से ज़्यादा की रेंज प्रदान कर सकती है। इसके अलावा कार निर्माता द्वारा जारी टीज़र इमेज को देखकर पता चलता है कि EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार एक ऐसे डिज़ाइन के साथ आएगी जो जिसमें एरोडॉनॉमिक्स एक मौलिक भूमिका निभाएंगे। इसी के साथ अनुमान है कि इसे रट्रो डिज़ाइन  में पेश किया जाएगा।

कंपनी ने इसकी ज़्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। फिलहाल इतना ही बताया गया है कि यह ईवी चार्जिंग के साथ 770 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसी के साथ इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई कि इसमें कितनी कैपिस्टी का बैटरी पैक दिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News