TVS ने लॉन्च किया भारत में स्पेशल Super Squad Edition,जानिए क्या होगा खास

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 02:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS Motor Company ने TVS NTorq 125 SuperSquad Edition लॉन्च किया है। इस SuperSquad Edition के तहत कंपनी 2 स्कूटर्स- Marvel Spider-Man और Thor लॉन्च करेगी। यह दोनों नए स्कूटर मार्वल सुपर हीरोज़- आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से इंस्पार्ड सुपरस्क्वाड एडिशन में शामिल होंगे, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।

बात करे इसके डिज़ाइन और फीचर्स की तो कंपनी ने उनमें कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसमें पहले की तरह ही -LED हेडलाइट्स, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TVS NTorq का 3डी लोगो दिया  है।

PunjabKesari

इसी के साथ इस स्कूटर में 124.8cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 9.25 Bhp की पॉवर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को शामिल किया गया है। TVS NTorq 125 चार वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड और रेस XP में उपलब्ध है।

इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - कम्यूटर्स, कॉरपोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांसफॉर्मेशन, अनिरुद्ध हलदर ने कहा हम अपने दोनों नए प्रोडक्ट- स्पाइडर-मैन और थोर लॉन्च करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ये दोनों करेक्टर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन दोनों स्कूटर्स का निर्माण युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है।

PunjabKesari

कंपनी द्वारा SuperSquad Edition की कीमत 84,850रुपए रखी गई है। इसी के साथ  TVS NTorq 125 का मुकाबला Suzuki Avenis, Yamaha RayZR 125, Aprilia SR125 और Suzuki Burgman Street से है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News