यह खास होगा इस नई 220i black shadow एडिशन में...

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 12:31 PM (IST)

ऑटो न्यूज़ : BMW India ने हाल ही में 220i black shadow पेट्रोल एडिशन को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 43.50 लाख रुपये रखी गई है।इसका इंटीरियर और इंजन BMW के मौजूदा standard model 220i जैसा ही है। पर  इस नए एडिशन में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव और नए डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल किए जाएंगे। आइए जानते हैं कि क्या खास होने वाला है इस BMW के 220i black shadow एडिशन में-

2 शेड-एडिशन-

220i black shadow एडिशन 2 सीरीज़ ग्रैन कूप पर बेस्ड होने वाला है। इसी के साथ इसे दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस- Alpine White and Black Sapphire में पेश किया गया है।

 ब्लैक शैडो एडिशन किट-

 BMW के इस एडिशन में black shadow edition kit दी गई है जिसमें ब्लैक-आइट मैश पैर्टन ग्रिल,ब्लैक विंग मिरर कैप, डार्क क्रोन एग्जॉस्ट पाइप फिलिशर और ग्लॉस-ब्लैक बूट लिप स्पाइलर दिया गया है।

PunjabKesari

 अलॉय व्हील्स-

इस नई बीएमडब्लू में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि हबकैप से लैस हैं।

लिमिटेड एडिशन-

यह बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस पार्ट्स के साथ बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज के साथ आती है। यह एक स्पेशल एडिशन है और इसे स्पेशल प्राइस रेंज के साथ केवल 24 यूनिट तक सीमित करके, बीएमडब्ल्यू ने इसे एक्सक्ल्यूसिव रखा है।

यह होगी कीमत-

बीएमडब्लयू का कहना है कि इस स्पेशल black shadow edition kit को खरीदने के लिए आपको 3.25 लाख रुपये की कीमत अलग से चुकानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News