Tata Nexon EV को पछाड़ Tiago EV बनी लोगों की सबसे पंसदीदा कार

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 01:59 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में टाटा की पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी अच्छी बिक्री होती है। कंपनी की टाटा टियागो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसने Nexon EV को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लॉन्च किया है, जो टाटा टियागो को जबरदस्त टक्कर देती है। 

PunjabKesari
बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन और मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन की देश में सबसे ज्यादा डिमांड है। Q1 2023 में BEVs की 21,109 यूनिट्स और मजबूत हाइब्रिड EVs 22,389 यूनिट्स सेल हुईं। वहीं Q4 2022 में 30,319 यूनिट्स सेल हुईं थी, जिसके मुकाबले अब ये 43,498 यूनिट्स रही हैं, जो ये दर्शाता है कि आने वाले समय में आंकड़ा बढ़ने वाला है। वहीं Tata Motors ने Tiago EV और Nexon EV के साथ BEV सेगमेंट में 73 फीसदी पर अपना दबदबा कायम रखा। खास बात यह है कि Tata Tiago EV ने Nexon EV को बड़े अंतर से पछाड़ दिया।

PunjabKesari
बता दें टाटा ने हाल ही में Nexon EV Max Dark Edition लॉन्च किया है, जो दो वेरिएंट XZ+ LUX और XZ+ LUX (7.2kW AC) के साथ आती है। XZ+ LUX की कीमत 19.04 लाख रुपये एक्स शोरूम और XZ+ LUX (7.2kW AC) की कीमत 19.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News