Tata Motors ने की पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 22,000 रूपए की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने भी कई अन्य ब्रांड्स की तरह अपने मॉडल्स की कीमतों को बढ़ा दिया है। यह बढ़ी हुई कीमतें इसी सप्ताह से लागू की गई हैं। जबकि यह बढ़ी हुई कीमतें कंपनी की इलेक्ट्राॉनिक पेशकश Tigor ईवी पर लागू नही होंगी।

देखा जाए तो टाटा मोटर्स ने Tiago रेंज में 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जोकि वेरिएंट के अनुसार निर्भर करती है। वही दूसरी ओर NRG में 5,500 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके अलावा टाटा हैरियर और सफारी के मूल्यों को भी 15,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

PunjabKesari

अल्ट्रोज़ की बात करें तो इस प्रीमियम हैचबैक के बेस टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में 2,000 रुपये और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 8,000 रुपये तक कम किया गया है। जबकि अल्ट्रोज़ के अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 15,000 रुपये तक का इज़ाफा भी किया गया है। इसके अलावा टाटा पंच के क्रिएटिव वेरिएंट की कीमतों में 10,100 रुपये की कमी की गई है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स अब 15,900 रुपये तक महंगे हो गए हैंं। 

अगर बात करें टाटा की पॉपुलर कार्स Nexon और Tigor की कीमतों की तो इनके लिए भी आपको 13,000 रुपये और 15,000 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। वहीं दूसरी ओर Nexon EV की कीमत को 5,000 रुपये तक बढ़ाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News