सनरुफ के साथ पेश हुई टाटा अल्ट्रोज़, कंपनी ने किया कीमत का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले Altroz ​​CNG को पेश किया था। कंपनी ने इस मॉडल में अब सनरुफ की पेशकश की है। इसी के साथ यह Hyundai i20 के बाद सनरूफ पाने के लिए Altroz ​​ अपने सेगमेंट में दूसरी हैचबैक बन गई है, लेकिन सनरूफ से लैस वेरिएंट 7.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।  

PunjabKesari

बिना सनरूफ के वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये कम है। कंपनी ने अल्ट्रोज़ के 16 वेरिएंट्स में सनरूफ फीचर की पेशकश की है। वहीं हुंडई आई 20 के टॉप वेरिएंट सनरुफ के साथ आते हैं, जिनकी कीमत 9.03 लाख रुपये से शुरू होती है। Tata Altroz ​​मॉडल लाइनअप के पावरट्रेन में कोई बदलाव नही किए गए हैं। इसमें 1.2L नेचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है।

हाल ही में, कार निर्माता ने Tata Altroz ​​रेंज में 6 CNG वेरिएंट जोड़े, जिनकी कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है। इसमें डुअल-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News