डीलरशिप पर स्पॉट हुई टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 02:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने बीते महीने अल्ट्रोज़ सीएनजी की बुकिंग्स शुरू कर दी थी। इसके लिए बुकिंग टोकन अमाउंट 21000 रुपए का रखा गया था। बता दें कि हाल ही में डीलरशिप पर देखा गया है। डीलरशिप पर नजर आई अल्ट्रोज सीएनजी कार डाउनटाउन रेड कलर में थी। यह इसका टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस (एस) है, जिसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और एक सनरूफ दिया गया है।

PunjabKesari

फीचर्स की बात करें तो इसका इंटीरियर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, सनरूफ से लैस है। इसके अलावा इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, दो ट्विटर के साथ चार स्पीकर साउंड सिस्टम, और कीलेस एंट्री जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

अल्ट्रोज सीएनजी को भारत में जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा होगी और यह मार्केट में मौजूद बलेनो सीएनजी, ग्लैंज़ा सीएनजी को टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News