Skoda की मिड-साइज सेडान Slavia से उठा पर्दा, हौंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 02:09 PM (IST)

Skoda Rapid को रिप्लेस करेगी नई Slavia
• खूबसूरत डिजाइन और खास फीचर्स से लैस है स्कोडा स्लाविया 
• Honda City, Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz से रहेगा मुक़ाबला

PunjabKesari

ऑटो डेस्क: Skoda ने अपनी नई प्रीमियम मिड-साइज सेडान Slavia अनवील कर दी है। इस नई सेडान के लुक और फीचर्स बेहद शानदार हैं। Kushaq के सक्सेसफुल लॉन्च के बाद यह कार Skoda का दूसरा इंडिया- स्पेसिफिक मॉडल है। आपको बता दें Slavia को 95% लोकलाइजेशन के तहत बनाया गया है। Skoda की यह नई सेडान MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। आइए जानते हैं नई Slavia के फीचर्स, पावरट्रेन, कीमत और राइवल्स के बारे में

PunjabKesari

एक्सटीरियर-
इस कार के एक्सटीरियर लुक और स्टाइल की बात करें तो इसकी फ्रंट और टेल लाइट एडवांस्ड एलईडी टैक्नीक के साथ आती हैं। बात फ्रंट की करें तो ये काफी एग्रेसिव प्रतीत होता है। इसमें दिए गए प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स काफी स्लीक हैं और अच्छे लगते हैं। इसमें एल-शेप डीआरएल मिलते हैं। ग्रिल के सराउंड में क्रोम का अच्छा खासा इस्तेमाल किया गया है। फॉग लैंप के ऊपर भी क्रोम स्ट्रिप दी गई है, बता दें कि फॉग लैंप में येलो बल्ब लगाए गए हैं। इसकी स्लोपिंग रूफलाइन बूट लिड में मिल जाती है। जबकि बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स शोल्डर से लेकर टेललैंप्स तक देखी जा सकती है। विंडो लाइन के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। कार के रियर में सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स और इसमें क्रोम स्ट्रिप के साथ बंपर मिलता है।

PunjabKesari

इंटीरियर-
Slavia में Skoda की लेटेस्ट इंटीरियर डिजाइन फिलॉसफी देखने को मिलेगी। हालांकि काफी सारे फीचर्स आपको Kushaq से मिलते-जुलते लगेंगे। इसमें सर्कुलर एयर वेंट, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल यानी कि सिंगल टच पर चलने वाला क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, इसके अलावा एंबियंट लाइटिंग और 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी चौड़ाई 1,752 मिमी  और व्हीलबेस 2,651 मिमी का दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसकी हाइट 1,487 मिमी है। इसके अलावा इसमें बूट कैपिसिटी भी 521 लीटर की दी गई है, जो कमाल की है। इसमें 3 वैरिएंट दिए गए हैं- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल। स्टाइल वैरिएंट में सबवूफर के साथ स्कोडा साउंड सिस्टम शामिल है। एम्बिशन और स्टाइल ट्रिम वैरिएंट में MySKODA Connect एप के जरिए आपको कई फीचर्स मिलते हैं।

PunjabKesari

सेफ्टी फीचर्स-
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Skoda Slavia में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं। चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस सेडान में ISOFIX एंकर और पीछे की सीटों पर टॉप टीथर एंकर पॉइंट हैं। इसमें ईएससी जैसा स्टैण्डर्ड फीचर दिया गया है, जिससे आपको हाई लेवल ड्राइवर सेफ्टी मिलती है। SLAVIA में हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर्स, और क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

पावरट्रेन-
Salvia में दो पावरफुल पेट्रोल इंजन च्वॉइस आपको मिलती है। दोनों ही इंजन BS6 एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। इसके 3-सिलेंडर, 1.0-लीटर TSI इंजन च्वॉइस में 85 kW यानी कि 115 PS की पावर मिलती है, जबकि ये 175 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है, जबकि टॉप-ऑफ-द-रेंज 1.5 TSI इंजन में आपको 110 kW यानी कि 150 PS की पावर मिलती है, जिससे 250 NM का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें आपको 6-स्पीड मैन्युअल या 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आती है।

PunjabKesari

कीमत और राइवल्स-
फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमानित कीमतों की बात करें तो यह 10.49 लाख से 16 लाख के बीच हो सकती है। स्लाविया, रैपिड की तुलना में बड़ी सेडान है और डायमेंशन के मामले में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कारों में से एक है। इसका व्हीलबेस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसका मुक़ाबला हौंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़, हुंडई वरना जैसी सेडान से रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News