Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की नई Hunter 350,जानें कितनी होगी कीमत

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 11:01 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Royal Enfield ने भारत में hunter 350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट्स रेट्रो और मेट्रो में पेश किया है। जिनमें रेट्रो वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपए और मेट्रो वेरिएंट की कीमत 1.64 लाख रुपए रखी गई है। नई hunter350 को j-प्लेटफार्म पर बनाया गया है। लेकिन अगर कीमत की बात करें तो यह अपने लाइनअप में मौजूद classic 350 से थोड़ी सी महंगी है। नई RE को लेकर सामने आई डिटेल्स इस प्रकार हैं-

भारत में इस बाइक को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Royal Enfield Hnter 350: इंजन

Hnter 350 के इंजन मे कोई बदलाव न करते हुए इसमें 349cc का इंजन दिया गया है। जोकि 20.2hp की पावर पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।

Royal Enfield Hunter 350 launched in India at Rs 1.50 lakh

Royal Enfield Hnter 350: फीचर्स

हंटर 350 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, डुअल चैनल एबीएस, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो कि इस बाइक को अट्रैक्टिव और शानदार लुक प्रदान करते है।

2022 Royal Enfield Hunter 350 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये |  The Financial Express

Royal Enfield Hnter 350:  वेरिएंट, कीमत और राइवल्स

कंपनी ने नई Hnter 350 को 2 वेरिएंट्स – retro और metro में पेश किया है। इसके अलावा राइवल्स की बात करें तो कीमत के अनुसार इसका मुकाबला टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज के साथ ही जावा-येज्दी जैसी कंपनियों की बाइक्स से होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News