नए कलर ऑप्शन और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 12:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Royal Enfield ने भारत में 2023 Interceptor 650 और 2023 Continental GT 650 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनो मॉडल्स को अपडेट्स के साथ पेश किया है। साथ ही इन दोनों के लिए बुकिंग्स स्टार्ट कर दी गई है। जानते हैं कि इन दोनों मॉडल्स में क्या क्या अपडेट्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

कंपनी ने अपडेट्स के रुप में नए फीचर्स और कलर ऑप्शन दिए हैं। 2023 इंटरसेप्टर 650 को 4 नए कलर ऑप्शन- दो ब्लैक-आउट वेरिएंट, ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू, और ठोस रंग श्रृंखला में एक नया कस्टम डुअल कलर, ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन कलर दिया है। वहीं 2023 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 2 नए ब्लैक-आउट रंग, स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे दिए गए हैं। 2023 इंटरसेप्टर 650 और 2023 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के नए ब्लैक-आउट वेरिएंट में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट पार्ट्स, कास्ट अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं, जो ब्लैक-आउट वेरिएंट पर स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। फीचर अपडेट के मामले में इसमें अपडेटेड स्विचगियर, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलैंप्स शामिल किए हैं।

PunjabKesari

2023 इंटरसेप्टर 650 और 2023 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648cc, ट्विन-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News