दो वैरिएंट में लॉन्च हुई पल्सर 250, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में सब कुछ...

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 03:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क : इंडियन स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी 20 साल की जर्नी को सेलिब्रेट करते हुए बजाज ऑटो ने आज ऑल न्यू पल्सर 250 को लॉन्च कर दिया। 20 साल पहले बजाज ने आज ही के दिन पल्सर की फस्ट जनरेशन बाइक को लॉन्च किया था। इस महीने की शुरुआत में बजाज ऑटो ने कहा था कि वह 28 अक्टूबर को भारत में अपनी सबसे बड़ी बजाज पल्सर बाइक लॉन्च करेगी। लगभग 2 दशक पहले शुरू हुई इस जर्नी में पल्सर ने इंडियन मार्किट में अपनी अलग पहचान बनाई है। जानकारी के लिए बता दें कि पल्सर 250 को मॉडर्न एयरोडायनामिक टेक्निक पर डिजाइन किया गया है। 
PunjabKesari
फीचर्स की बात करें तो नई पल्सर 250 में एलईडी प्रोजेक्टर यूनिपोड हैडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें असिस्ट एंड स्लिपर क्लच भी दिए गए हैं, जिससे अग्रेसिव डाउनशिफ्टिंग करने में आसानी मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट जैसे फीचर्स खास है। 

इस मौके पर बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि, ‘‘ लगभग 2 दशक पहले आज के दिन पहली पल्सर को लॉन्च किया गया था, जिसने भारत में मोटरसाइकिलिंग की दिशा को बदल दिया था। इसकी बेहतर परफॉर्मेंस ने तबसे और अब तक लगभग 50 देशों में पल्सर को सबसे पसंदीदा ब्रांड बना दिया है।‘‘ 
PunjabKesari
बात इसके पॉवरट्रेन की करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व आयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 249.07 सीसी का है। यह 8750 आरपीएम पर 24.5 पीएच की पॉवर और 6500 आरपीएम पर 21.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1351 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम का दिया गया है। 

पल्सर 250 2 स्पोर्टी वैरिएंट में अवेलेबल है। कीमतों की बात करें तो पल्सर एफ250 (सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर) की कीमत 1,40,000 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जबकि पल्सर 250एन की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत 1,38,000 रूपए रखी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News