ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने पूरी की 20,000 टेस्ट राइड्स, यूजर्स बोले- ‘डिलीवरी कब मिलेगी!’

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 03:56 PM (IST)

ऑटो डेस्क : ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 20,000 टेस्ट राइड्स पूरी कर ली हैं और कंपनी का लक्ष्य अब इस महीने से 1,000 शहरों में एक दिन में 10,000 टेस्ट राइड करने का है। आपको बता दें कि कंपनी ने नवंबर की शुरुआत में देश का सबसे बड़ा ईवी टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम शुरू किया था। फिलहाल इन स्कूटर्स की डिलीवरी का टाइम कंपनी ने फिर से डिले कर दिया है।

ईवी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने टेस्ट राइड से जुड़ी खबर शेयर करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “हमने अभी 20,000 टेस्ट राइड्स पूरी की हैं! भारत में और शायद दुनिया में भी इस तरह की सबसे बड़ी पहल हुई है। टीम द्वारा अद्भुत काम किया गया है।"

PunjabKesari

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले कई लोग अब सोशल मीडिया पर डिलीवरी में हो रही देरी के बारे में पूछ रहे हैं। आपको बता दें कि डिलीवरी का पहला बैच 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच रोल आउट होने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच डिलीवर होने का अनुमान है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स-S1 और S1 प्रो में आते हैं। S1 की कीमत ₹ 1 लाख है और S1 प्रो की कीमत ₹ 1.30 लाख (एक्स शोरूम, राज्य सब्सिडी से पहले) है। इन स्कूटर्स की रेंज की बात करें तो S1 एडिशन 121 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है, जबकि S1 प्रो लगभग 180 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News