भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई Next-Gen Maruti Suzuki Alto

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 01:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति भारत में Next-Gen Maruti Suzuki Alto लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में मारुति की यह कार सेलेरियो के बाद लॉन्च किया जाने वाला अगला प्रोडक्ट होगा। इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसे देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अगले साल तक इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर यह इतना कहा जा सकता है कि यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले में थोड़ी लंबी होगी। इसी के साथ इसमें नए स्क्वरिश टेललाइट्स, एक तराशा हुआ रियर बम्पर,C-शेप के फॉग लैंप,LED DRL दिए जाने का अनुमान है। नई मारुति ऑल्टो HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है।

अगर बात करें इसके केबिन की तो इसमें भी बदलाव किए जाने का संभावना है। जिसमें सेलेरियो और एस-प्रेसो में दिए जाने वाला डैशबोर्ड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप बटन और अन्य जैसी कुछ आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसे 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन या सीएनजी इंजन के रुप में भी पेश किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News