97,250 की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानें क्या होगा खास इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 06:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुग्राम बेस्ड इलेक्ट्रिक 2-व्हीर्लर मेन्यूफैक्चर Benling ने इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 97,550 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस स्कूटर को 6 कलर ऑप्शंस-magic grey, purple,black ,blue, yellow and white में पेश किया है।

Benling India launches Believe electric scooter at ₹97,520 | Electric  Vehicles News

इसकी स्पीड को लेकर कंपनी यह दावा कर रही है कि ईको मोड पर यह 120 किमी की रेंज और स्पोर्टस मोड पर यह 70-75 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम हैं। और इसमें लिथियन ऑयन फॉसफेट पर बेस्ड बैटरी की उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा इस स्कूटर पर आपको 50,000 किमी की वारंटी भी मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीपल स्पीड मोड्स, कीलेस स्टार्ट, पार्क असिस्ट फंक्शनिंग, मोबाइल ऐप क्नेक्टिविटी,मोबाइल चार्जिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म आदि को शामिल किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News