मारुति ने 7 सीटर MPV Maruti Suzuki Ertiga की कीमतो में किया इज़ाफा, अब स्टेैंडर्ड तौर पर मिलेंगे कुछ सेफ्टी फीचर्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 02:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति ने अपनी 7 सीटर MPV Maruti Suzuki Ertiga  के मूल्यों को बढा दिया है और यह बढ़ी हुई कीमतें घोषणा के बाद ही तत्काल प्रभाव के साथ लागू कर दी गई हैं। बता दें कि कंपनी ने तकरीबन 3 महीने पहले ही मार्केट मे इस 7 सीटर MPV को लॉन्च किया था। जिसकी शुरूआती कीमत 8.35 लाख रुपए रखी गई थी। कंपनी द्वारा इसके कुल मूल्य में 6000 रुपए की बढोतरी की गई है। यानि की मूल्य बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 8.41 लाख रुपए हो गई है।

PunjabKesari

कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि अर्टिगा के सभी वैरिएंट्स में अब ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर उपलब्ध होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह बढ़ी हुई कीमतें सभी मैनुअल वेरिएंट्स पर लागू होंगी। इसके अलावा अब सभी मैनुअल वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडिशनल फीचर्स  भी दिए जाएंगे, जो केवल पहले ऑटोमेटिक और टॉप-ऑफ-द-रेंज मैनुअल वेरिएंट्स में ही शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News