Mahindra XUV700 की डिलीवरी को लेकर कंपनी का बड़ा बयान, जानें कबसे शुरू होगी डिलीवरी

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 07:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Mahindra ने हाल ही में भारत में बिल्कुल-नई Mahindra XUV700 लॉन्च की थी। कंपनी को ग्राहकों का इतना प्यार मिला कि इस SUV की पहली 25,000 यूनिट्स की बुकिंग मात्र 57 मिनट में ही हो गई। अब खरीदार इस बात को लेकर परेशान हैं कि XUV700 की डिलीवरी कब शुरू होगी। इसकी जानकारी अब सामने आ गई है।

महिंद्रा ने ऑफिशियली बताया है कि सभी नए XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अक्टूबर 2021 के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। जबकि डीजल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। ऑटोमेकर ने खुलासा किया है कि एसयूवी के डीजल वेरिएंट की डिलीवरी नवंबर 2021 के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी।

PunjabKesari

Mahindra XUV700 को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 2.0-लीटर mStallion, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200 HP का पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन भी है। एसयूवी का बेस एमएक्स एडिशन 155 एचपी की पावर और 360 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

Mahindra XUV700 भारत में चार ट्रिम लेवल में अवेलेवल है। यह MX, AX3, AX5, और AX7 समेत कई वैरिएंट में फैले हुए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी की कीमत फिलहाल 12.49 लाख रुपये से 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच है। कंपनी को एसयूवी के लिए पहले ही 50,000 बुकिंग मिल चुकी है। इसलिए जो ग्राहक अब एक्सयूवी700 बुक करेंगे, उन्हें डिलीवरी के समय चल रही कीमतों का ही भुगतान करना होगा। Mahindra XUV700 का मुकाबला Tata Safari, Hyundai Alcazar से रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News