Mahindra ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में किया 81,000 रुपए का इज़ाफा

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 02:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा ने नए साल की शुरूआत के साथ ही अपनी कंपनी के पॉपुलर प्रोडक्ट्स XUV700, Thar और Scorpio की कीमतो में इज़ाफा किया है। जिसके पीछे कई कारण बताए जाए रहे हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि महिंद्रा मार्केट में एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाया है, इससे पहले कई कार मेकर्स कीमत बढ़ोतरी का फैसला ले चुके हैं। देखते हैं कि महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कौन से प्रोडक्ट की कीमतों को बढाया है-  

Mahindra XUV700 :

सबसे पहले बात करते हैं पिछले साल लॉन्च हुई  Mahindra XUV700 की। यह मॉडल कंपनी के पॉपुलर मॉडल्स की लिस्ट में शामिल है और यह मॉडल पिछले साल की एक बड़ी लॉन्चिंग थी। कंपनी द्वारा इसे 11.99 लाख की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। XUV700 में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, Mahindra mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

बात करें कीमत बढ़ोतरी की तो महिंद्रा ने पेट्रोल वेरिएंट की  कीमतों में 46,000-75,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इस साल दूसरी बार इसकी कीमतों में इज़ाफा किया है, इससे पहले पिछले साल इसकी हाई डिमांड को देखते हुए कार निर्माता अक्टूबर में कीमत को बढ़ाया था।  

PunjabKesari

Mahindra Thar :

अगली कार की बात करें बात करें तो यह है महिंद्रा थार। जिसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत पहले के मुकाबले 44,000 रुपये ज्यादा हो गई है। एंट्री-लेवल AX (O) MT सॉफ्ट टॉप वेरिएंट की कीमत 39,000 रुपये बढ़ी है, जबकि टॉप-स्पेक LX AT हार्ड टॉप की कीमत अब 44,000 रुपये अधिक है।

PunjabKesari

Mahindra Scorpio :

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की कीमतों में 41,000-53,000 रुपए तक का इज़ाफा किया गया है। कंपनी ने स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट में कम बढ़ोतरी और टॉप-ऑफ-द-रेंज एस11 वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। साथ ही आपको बताते चलें की मौजूदा महिंद्रा स्कोर्पियो को अगले साल नेक्सट जनरेशन स्कोर्पियो के साथ रिप्लेस किया जाएगा।

PunjabKesari

Mahindra Marazzo :

महिंद्रा ने मराज़ो की रेंज पर लगभग 3% की बढ़ोतरी की है। जिसमें इसके बेस वेरिएंट M2 की कीमत पर 38,000 रुपए की और M4+ की कीमत में 41,000 रुपए और M6+ की कीमत में 43,000 रुपए का इज़ाफा किया गया है।

Mahindra Altruas :

महिंद्रा ने Altruas के मूल्यों में 8,000 रुपए की बढ़ोतरी की है।  जोकि SUV की कीमत का लगभग .25% है। इसी के साथ ध्यान दिया जाना चाहिए कि महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो में Alturas के मूल्य में ही सबसे कम बढ़ोतरी की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News