साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 04:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ सॉनेट ने भारतीय बाजार में आते ही धमाल मचा दिया था। अभी भी इसकी बिक्री शानदारी चल रही हैं, जिसे देखते हुए कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है। किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले कंपनी सेल्टोस को जुलाई में लाएगी। इसके बाद कैरेंस सितंबर में लाई जाएगी और फिर सॉनेट को एक नए अवतार में दिसंबर 2023 में लाया जा सकता है।


इंजन

PunjabKesari
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। पहले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और दूसरे इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। 


फीचर्स

PunjabKesari
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वौइस् कमांड, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एयर प्योरीफायर, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News