Kia India ने 3 सालों में सेल कीं 6 लाख यूनिट्स, नवंबर की बिक्री में हुई 69% बढ़ोतरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 04:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Kia India के लिए नवंबर काफी अच्छा रहा। कंपनी ने 24,025 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल नवंबर में 14,214 यूनिट्स सेल की थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 69% की बढ़ोतरी हुई है। किआ ने नवंबर में Seltos की सबसे ज्यादा 9,284 यूनिट्स सेल की। वहीं Kia Sonet की 7834 यूनिट्स, Kia Carens की 6360 यूनिट्स और Kia Carnival की 419 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके अलावा कंपनी ने EV6 की 128 यूनिट्स भी डिलीवर की, अब EV6 की कुल डिलीवरी 296 यूनिट हो गई है।

PunjabKesari
बता दें Kia India ने 3 सालों में 6 लाख यूनिट्स सेल कर चुकी है। Seltos और Sonet ने दिया 88% का योगदान, जबकि Carens ने फरवरी 2022 में लॉन्च के बाद 10 महीनों में 10% की हिस्सेदारी दी है। कंपनी 11 महीनों में भारत में 2,39,372 कारें बेच चुकी है और एक महीना बाकी है। वहीं साल 2021 में किआ ने कुल 1,81,583 कारें सेल की थी। 

PunjabKesari
किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ ने कहा- 'ग्राहकों की भावनाओं में सुधार और मांग में बढ़ोतरी के कारण हम इस पूरे साल बिक्री के अच्छे आंकड़े पेश कर खुश हैं। इस साल की शुरुआत में अत्याधुनिक अनंतपुर संयंत्र और धीरे-धीरे आपूर्ति श्रृंखला में सुधार ने भी हमें डिलीवरी अवधि को सुव्यवस्थित करने और अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद की है। हालांकि, हम बाजार की गतिशील स्थितियों पर नजर रखेंगे।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News