ADAS फीचर के साथ ग्लोबल लेवल पर Hyundai ने पेश की Grand i10 Nios फेसलिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 11:36 AM (IST)

 

ऑटो डेस्क: दक्षिणी कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने बीते दिनों Grand i10 Nios को RDE Norms के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। नए फीचर के अलावा इसके एक्सटीरियर को भी नई कलर थीम देते हुए अपडेट किया है। इसके साथ कार का N-Line वर्जन भी लाया गया है। ग्लोबल मार्केट में Hyundai i10 का मुकाबला Kia Picanto और Renault Kwid के साथ है। जानते हैं कि कौन-कौन से अपडेट किए गए हैं शामिल- 

PunjabKesari

एक्सटीरियर और इंटीरियर- 
नई हुंडई आई10 के एक्सटीरियर में ग्रिल पर हनीकॉम्ब शेप वाले डीआरएल, टेललाइट्स, एलईडी और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं इस के  केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, नया 4.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियरव्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट और रियर USB-C पोर्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा है।  

सेफ्टी फीचर्स- 

फीचर अपडेट की बात करें तो इसमें ADAS को शामिल किया गया है। इस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट सिस्टम ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट वार्निंग जैसी सुविधाएं मिलती है। 

PunjabKesari

इंजन- 

Hyundai i10 को 3 इंजनों के ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, दूसरा 1.2-लीटर चार-सिलेंडर और तीसरा टर्बोचार्ज्ड 1.0 TGD-i इंजन दिया है। 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 66 hp की पावर, 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन 83 hp पावर और टर्बोचार्ज इंजन 99 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News