इंडियन मार्केट में वापसी के लिए तैयार Honda CB300R, इन बदलावों के साथ होगी लॉन्च

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 02:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Honda CB300R भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार यह बाइक लोकली असेंबल की गई मोटरसाइकिल के रूप में वापसी कर रही है। बाइक को पिछले महीने इंडिया बाइक वीक 2021 में बीएस4 वर्जन की तुलना में कुछ बदलावों के साथ दिखाया गया था।

बदलाव की बात करें तो इसमें एक स्लिपर क्लच, फोर्क ट्यूब्स पर एक नया गोल्डन फिनिश और पहले के मिशेलिन के स्थान पर एमआरएफ टायर शामिल हैं। इसके अलावा CB300R के डाक्यूमेंट्स कुछ इंट्रेस्टिंग इन्फॉर्मेशन के साथ सामने आए हैं। इस BS4 बाइक का 286cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 8,000rpm पर 30.45hp की पावर जनरेट करता है, लेकिन BS6 एडिशन 31.1hp की पावर मैनेज करेगा, वह भी 9,000rpm से अधिक पर। 

PunjabKesari

2022 मोटरसाइकिल को पहले से कठिन एमिशन स्टैण्डर्ड नियमों का पालन करना होगा, इसलिए इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि होंडा ने बाइक की परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए इसमें बदलाव किए होंगे। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और केटीएम 390 ड्यूक जैसे राइवल्स क्रमशः 34hp और 43hp पावर प्रोड्यूस करते हैं।

बाइक के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो इसके व्हीलबेस को भी थोड़ा ऊपर किया गया है। पहले यह 1,344 मिमी था जो बढ़कर 1,352 मिमी तक हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News