लॉन्च से पहले grand vitara ने हासिल की बंपर बुकिंग्स, महज 30 दिनों के अंदर बुक कर डाले इतने यूनिट्स

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:54 AM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई Maruti Suzuki Grand Vitara को इंडियन मार्केट में पेश किया था। जिसकी कीमत के बारे में खुलासा कंपनी अगले महीने करने वाली है। लेकिन मारुति ने इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले 11 जुलाई से इसके लिए प्री-बुकिंग्स करना स्टार्ट कर दिया था। जिसके बाद से इसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है।

कंपनी ने महज 30 दिनों में ही नई ग्रैंड विटारा के लिए 33,000 बुकिग्स हासिल कर ली थी। जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई ग्रैंड विटारा के हर दिन औसतन 1000 यूनिट्स बुक किए जा रहे हैं। जिसमें अब तक हुई कुल बुकिंग्स में से 46% हिस्सा इसके हाइब्रिड वैरिएंट का है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इनमें 1.5 Intelligent Electric Hybrid और 1.5 K-Series Mild Hybrid शामिल हैं। Grand Vitara का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Seltos, Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News