Royal Enfield से लेकर Kawasaki तक जानिए इस साल कौन सी बाइक्स हुई हैं लॉन्च

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 04:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इस साल लॉन्च हुई ये टॉप 5 बाइक्स इस प्रकार हैं-

Royal Enfield650 Twins Anniversary Edition

Royal Enfield ने अपनी 120वीं सालगिरह मनाने के लिए 650 Twins Anniversary Edition मोटरसाइकिल्स - Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 को इसी साल EICMA 2021 में लॉन्च किया था। इन बाइक्स को लेकर कंपनी ने ऐलान किया था कि इन बाइक्स की केवल 480 यूनिट्स ही तैयार किए जाएंगे,जिसमें से भारतीय बाज़ार के लिए केवल 120 यूनिट्स ही अवेलेबल होंगे। कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग में बदलाव करते हुए काफी सारे फीचर्स के साथ पेश किया है।

PunjabKesari

Pulsar 250

Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में नई Pulsar 250 नेकेड स्ट्रीट बाइक लॉन्च की। जिसमें Bajaj Pulsar 250 की कीमत 1.38 लाख रुपए और Pulsar F250 की कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है। इस बाइक को लेकर कंपनी यह दावा करती है कि यह भारत या दुनिया में कहीं और बजाज की अब तक लॉन्च की गई की सबसे पावरफुल पल्सर है।  बात करें इंजन की तो नई 2021 Bajaj Pulsar 250 मोटरसाइकिल में लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है,जो 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसी के साथ सेफ्टी के लिए इसमें  300 mm डिस्क ब्रेक और 230 mm रियर डिस्क, सिंगल-चैनल ABS को शामिल किया गया है।

PunjabKesari

Ducati Hypermotard 950

Ducati  ने इंडियन मार्केट में Hypermotard 950 बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने डुकाटी नई बाइक को केवल Hypermotard RVE वेरिएंट में ही लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये है। इसके अलावा हाइपरमोटर्ड ग्लोबली 3 वेरिएंट्स - 950, 950 RVE और 950 SP में अवेलेबल है।

Triumph Motorcycles

Triumph ने इसी महीने की 7 तारीख को अपनी नई Tiger 1200 रेंज की एडवेंचर बाइक्स को पेश किया है। इस रेंज में कंपनी ने Tiger 1200 GT और Tiger 1200 Rally एडवेंचर बाइक्स शामिल हैं। इसी के साथ Tiger 1200 GT रेंज में 3 - Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro और Tiger 1200 GT Explorer शामिल हैं। कंपनी ने इन बाइक्स में मौजूदा मॉडल के मुकाबले एक नए इंजन की पेशकश की है। बात करें फीचर्स की तो नई टाइगर 1200 में से खास एक ऑल न्यू ट्रायम्फ ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम दिया गया है, जो जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर वेरिएंट के लिए ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा भी यह बाइक काफी सारे फीचर्स से लैस है।

PunjabKesari

Kawasaki KLX450R 2022 

Kawasaki India ने इसी महीने नई ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल 2022 KLX450R डर्ट को लॉन्च किया है,जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2022 में शुरु करने वाली है। नई कावासाकी में मौजूदा 449cc, का इंजन दिया गया है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपने बाइक में एक और नए कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन की पेशकश की है। इसके अलावा इसके सस्पेंशन सेटअप में भी बदलाव किए गए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News