फोर्ड इंडिया द्वारा वाहन को सैनिटाईज करने की युक्तियों के साथ रहें सुरक्षित, सूचित और बचें कोरोना वायरस से

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 01:59 PM (IST)

 

फोर्ड का हर वाहन सर्वोच्च मापदंडों का पालन करता है। इन वाहनों के स्लीक डिजाईन, उन्नत सेफ्टी व ड्राईवर असिस्ट टेक्नॉलॉजी से आपको पूरी सुरक्षा तो मिलती है, पर वायरस या महामारी से आपका बचाव नहीं हो पाता। भारत में लॉक डाउन प्रतिबंधों को हटाए जाने पर शहरों में आम जन जीवन शुरू हो रहा है और ऐसे में लोग अपने वाहनों को लेकर सड़क पर अवश्य निकलेंगे। घर के बाहर जाना अभी भी सुरक्षित नहीं है, लेकिन यदि आपका अपनी कार लेकर निकलना बहुत जरूरी है, तो फिर सड़क पर निकलने से पहले कार को क्लीन, सैनिटाईज व डिसइन्फेक्ट करने के बारे में जान लें, ताकि आप सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।

क्लीनिंग, सैनिटाईजेशन व डिसइन्फेक्शन के बीच का अंतर जानें
क्लीनिंग में साबुन व पानी का इस्तेमाल होता है, जिसकी मदद से कीटाणु तो दूर हो जाते हैं, लेकिन पानी कीटाणुयों को खत्म नहीं करता। सैनिटाईजेशन से कीटाणु कम किए जा सकते हैं और बैक्टीरिया खत्म, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हो जाता है। डिसइन्फेक्शन में कैमिकल्स द्वारा बैक्टीरिया, वायरस एवं फंगाई को मारा जाता है, जिससे क्लीनिंग व सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया और ज्यादा मजबूत हो जाती है।

इनके लिए किन चीजों का उपयोग करें
अपने वाहन के इंटीरियर के लिए एक डिसइन्फेक्टिंग स्प्रे का उपयोग करें। घर में इस्तेमाल किए जाने वाले क्लीनिंग उत्पाद, जैसे ब्लीच, एसिटोन, क्लोरीन और अमोनिया आपके वाहन के इंटीरियर व पेंट को क्षति पहुंचाते हैं। वाहन को अच्छी तरह से डिसइन्फेक्ट करने के लिए एक डिसइन्फेक्टैंट जर्म फॉगर खरीदें।

इनका उपयोग कैसे करें
डिटेलिंग उत्पादों से क्लीनिंग करने के दौरान डैशबोर्ड या अन्य सतहों पर उन्हें सीधे स्प्रे न करें। पहले उन्हें माईक्रोफाईबर कपड़े में स्प्रे करें और फिर उसे सतह पर लगाएं। ऐसा करने के बाद क्विक वैक्यूम की मदद से फैब्रिक सीट एवं हेडलाईनर की धूल साफ कर दें। यदि आपके पास शैंपू एवं वेट वैक्यूम है, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। बाहर की सतह, खासकर दरवाजों के हैंडल को समय समय पर क्विक वॉश करें।

कार लेदर को कैसे साफ करें?
स्टीयरिंग व्हील के पिछले हिस्से में अपनी पसंद का उत्पाद लगाकर देखें और उसके परिणामों का इंतजार करें। ध्यान रहे आपके द्वारा चुने गए उत्पाद में ब्लीच, एसिटोन, क्लोरीन और अमोनिया न हो। यदि यह उत्पाद कोई दाग नहीं छोड़ता है या फिर कार लेदर का रंग नहीं उड़ाता है, तो आप इसका इस्तेमाल कार के अन्य हिस्सों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इस उत्पाद को भी आप किसी भी सतह पर सीधे स्प्रे न करें, बल्कि एक साफ माईक्रो-फाईबर कपड़े पर स्प्रे करके उसका उपयोग करें।

डिसइंफेक्टिंग
अब आप अपने वाहन को डिसइन्फेक्ट करने के लिए तैयार हैं। कठोर सतहों, जैसे प्लास्टिक बटन एवं नॉब्स आदि को ब्लीच-फ्री डिसइन्फैक्टेंट वाईप से साफ किया जा सकता है या फिर आप माईक्रोफाईबर कपड़े पर डिसइन्फैक्टेंट स्प्रे लगाकर भी साफ कर सकते हैं। आप अपनी कार की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन का इस्तेमाल समय समय पर करते हैं, फिर चाहे वह इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन हो या फिर कोई अन्य, इसलिए इन इलेक्ट्रॉनिक चीजों की सफाई के लिए निर्मित नॉन टॉक्सिक डिवाईस क्लीनिंग वाईप का इस्तेमाल करें।

किन सतहों व चीजों की सफाई करनी है
वैसे तो यह सूची काफी बड़ी प्रतीत होती है, मगर है नही। पुरे दिन में जिन जिन सतहों को आप छूते हैं उन्हें साफ करना चाहिए और इसकी शुरुआत आप अपने फोर्ड वाहन से कर सकते हैं । वाहन में बैठते वक्त और निकलते वक्त जो पहली और आखरी सतह आपने छुई, उसे साफ करें । इन चीजों व जगहों की सूची निम्नलिखित हैः

  • एक्सटीरियर डोर हैंडल
  • इंटीरियर डोर हैंडल
  • लॉक एवं अनलॉक बटन और इंटीरियर डोर रिलीज
  • सीटबेल्ट एवं सीटबेल्ट बटन । इसमें रिलीज बटन को भी शामिल करें।
  • पुश-टू-स्टार्ट बटन, या इग्निशन का क्षेत्र
  • रियर व्यू मिरर, एवं ऑटोमैटिक साईड मिरर बटन्स
  •  एचवीएसी  (हीटिंग, वैंटिलेशन एवं एयर कंडीशनिंग) बटन्स
  • रेडियो बटन और नॉब्स या इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन
  •  गियर सलेक्टर
  • पार्किंग ब्रेक लीवर
  •  स्टीयरिंग व्हील और व्हील माउंटेड बटन्स
  •  सिग्नल एवं वाईपर स्टाक
  • हेडलाईट नॉब्स
  • सेंटर कॉन्सोल एवं कप होल्डर्स

इन हिस्सों को भी डिसइन्फेक्ट करेंः

  • विंडो बटन्स
  • टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम( टीएमएस) (ज्डै) रोटरी नॉब
  • ग्लोव कंपार्टमेंट हैंडल
  • टेलगेटध्हैच रिलीज एवं पॉवर क्लोज बटन
  • पॉवर फोल्डिंग थर्ड रो बटन्स
  • फ्यूल कैप


कार को पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट करने के बाद आप साबुन से अपनेहाथों को अच्छी तरह से धोना न भूलें। व्यक्तिगत हाईजीन की इस आदत को कोविड-19 की महामारी खत्म होने के बाद भी नहीं छोड़ना चाहिए। यदि आपको अपनी फोर्ड कार की सर्विस एवं मेंटेनेंस के लिए किसी अन्य सहायता की जरूरत है, तो डायल-ए-फोर्ड अभियान आपको सुरक्षा व सुविधा प्रदान करेगा । आपको सर्विसिंग के लिए 1800-419-3000 पर डायल करना होगा। जिसके बाद एक फोर्ड टेक्निशियन आपके घर आकर आपकी कार ले जाएगा। सर्विस किए जाने के बाद कार आपके घर पर सुरक्षित पहुंचा दी जाएगी। इस सेवा का भुगतान आप ऑनलाईन कर सकते हैं, जिससे किसी भी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं होगा। यह बहुत आसान है!तो फिर अपनी कार को क्लीन व सैनिटाईज करने का समय निकालें और लॉक-डाउन के बाद बाहर जाने के लिए अपनी कार तैयार कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News