Bounce ने लॉन्च किया नया इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 03:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Bounce ने आज भारत में अपना नया Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। बैटरी और चार्जर के साथ इसे 68,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है, जबकि बिना बैटरी के स्कूटर की कीमत 36,000 रूपये की होगी। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग्स भी स्टार्ट कर दी हैं। इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 499 रूपये रखा गया है। इसकी टेस्ट ड्राइव के लिए मिड-दिसंबर तक का इंतज़ार करना होगा, जबकि डिलीवरी अगले साल मार्च से शुरु की जाएगी।

PunjabKesari
Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ऑप्शनल बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो कि ऑप्शनल बैटरी के साथ पेश किया जाने वाला पहला स्कूटर होगा। कंपनी ने बाउंस ई-स्कूटर में 2 Kwh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की दूरी तय की जा सकती है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 65kmph की है। इस स्कूटर की खास बात यह होगी कि इसमें एक ड्रैग मोड भी दिया जाएगा,जिसकी मदद से आप स्कूटर के पंचर होने पर स्कूटर को आसानी से खींच सकेंगे। इसका मुकाबला Bajaj Chetak Electric, TVS iQube और Ather 450X से होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News