BMW कल लॉन्च करेगी 5 सीरीज सेडान का कार्बन एडिशन, जानें क्या होंगे फीचर्स

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 04:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क। जर्मन कार मेकर्स BMW ने भारत में नई 5 सीरीज लग्जरी सेडान लाने के लगभग 6 महीने बाद इसके कार्बन एडिशन की झलक दी है, जो कल भारत में डेब्यू करेगी। ग्लोबल मार्केट में BMW 5 सीरीज कार्बन एडिशन 530i, 530i xDrive, 540i और 540i xDrive मॉडल में अवेलेवल है। हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई सूचना नहीं दी है कि भारत में किन ट्रिम्स को कार्बन एडिशन पैकेज मिलेगा।
PunjabKesari
5 सीरीज कार्बन एडिशन में स्टैंडर्ड एम परफॉर्मेंस रॉकर पैनल डिकल्स, मैट ब्लैक रियर बंपर, कार्बन एडिशन बैजिंग, एम-ब्रांडेड ब्रेक, ब्लैक में डबल-स्पोक डिजाइन के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील और इस तरह के अन्य डिजाइन अपग्रेड मिलने की संभावना है।

इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। इसमें स्टैंडर्ड 5 सीरीज मॉडल जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें 12.3 इंच का फुली इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले,  सेंसटेक अपहोल्स्ट्री, 3 डी नेविगेशन के साथ BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और ऐसे ही कई फीचर्स शामिल है।
PunjabKesari
5 सीरीज कार्बन एडिशन में 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 252 एचपी और 350 एनएम टार्क जनरेट कर सकता है। इंजन को BMW के 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की संभावना है।

भारत में मौजूदा BMW 5 सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल भी दो डीजल इंजन च्वॉइस के साथ पेश किए जाता है। इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर यूनिट है जो 190 hp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। दूसरी यूनिट एक 3-लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन है जो 265 hp की पॉवर और 620 Nm का पीक टॉर्क देता है। भारत में 5 सीरीज स्टैंडर्ड मॉडल तीन ट्रिम्स में पेश किए जाते हैं। 530i M स्पोर्ट, BMW 530d M स्पोर्ट और BMW 520d लक्ज़री लाइन हैं। उम्मीद है कि BMW इन तीनों ट्रिम्स में से किसी पर कार्बन एडिशन वर्जन जोड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News