Benelli इंडिया ने Benelli टीआरके 251 एडवेंचर मोटरसाइकिल का टीज़र किया जारी, जाने कब होगी लॉन्च

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 03:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हाल ही में Benelli इंडिया ने टीआरके 251 एडवेंचर मोटरसाइकिल का एक टीज़र जारी किया है। यह कंपनी की पांचवी मोटरसाइकिल होगी। इसी साल की शुरूआत में कंपनी ने 7 मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसमें से कंपनी ने 4 मोटरसाइकिल- Benelli TRK 502 ADV, Leoncino 500, TRK 502X और 502Cको इसी साल लॉन्च किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा सूत्रों के हलावे से यह खबर भी आ रही है कि बेनेली साल के अंत से पहले देश में दो और मोटरसाइकिल्स का खुलासा कर सकती है। भारत में 6 दिसंबर से इस बाइक की सेल शुरू की जाएगी। बेनेली टीआरके 251 एडवेंचर को स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। जिसमें 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय दिए हैं। इसके अलावा फ्रंट में 41mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में 51mm मोनोशॉक शामिल किए गए हैं। बेनेली टीआरके 251 एडवेंचर एक एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह दिखाई देती है,जिसमें LED हेडलैंप, फ्रंट मडगार्ड और लंबी विंडशील्ड है दी गई है। इसके अलावा इसमें  चौड़े हैंडलबार,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्प्लिट पिलियन राइडर सीट, लॉन्ग ग्रैब हैंडल और कॉम्पैक्ट एलईडी टेल लैंप शामिल किए गए हैं।

 

PunjabKesari

इसमें 250cc, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक मोटर दी जाएगी है जो 9250 rpm पर 26ps पावर और 8000 rpm पर 21 Nm टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि बेनेली टीआरके 251 एडवेंचर को जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला KTM ADV 250 से होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News