20 साल तक लोगों की फेवरेट रही Pulsar 150 को बजाज ऑटो ने किया बंद, ये बाइक लेगी जगह

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 01:56 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Pulsar 150 बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक रही है। 20 सालों से ये बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अब Pulsar 150 बंद हो गई है। इस बाइक की जगह अब Bajaj Pulsar P150 ने ले ली है। 

PunjabKesari
बजाज ऑटो ने पल्सर 180 और पल्सर 220 को पहले ही बंद कर चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2022 में पल्सर 180 और पल्सर 220 को पिछले साल बंद किया था। पल्सर 180 और पल्सर 220 के जगह पल्सर एन 160 और पल्सर 250एफ को लाया गया है।


Bajaj Pulsar P150 लेगी Pulsar 150 की जगह

PunjabKesari
बजाज ऑटो ने Pulsar 150 को बंद करने से पहले ही Bajaj Pulsar P150 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया था। पल्सर 150 को कंपनी ने काफी समय से अपग्रेड नहीं किया था। यह बाइक बाजार में मौजूद अन्य 150 सीसी बाइक की तुलना में ऑउटडेटेड हो गई थी। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मॉडर्न तकनीकों की कमी थी।


Bajaj Pulsar P150

PunjabKesari
Bajaj Pulsar P150 की कीमत भारत में 1,16,755 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें एयर-कूल्ड, 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो14.5 बीएचपी की पावर और 13.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News