अपडेटेड फीचर्स के साथ एथर एनर्जी ने भारत में लॉन्च किया 450X और 450 plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितनी होगी कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 05:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्ट-अप एथर एनर्जी ने आज भारतीय बाज़ार में Gen3 450X और 450 plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जिनकी कीमत क्रमशः 1.39 लाख रुपए और 1.17 लाख रुपए है। कंपनी के यह नए मॉडल्स मौजूदा मॉडल के मुकाबले में थोड़ा से महंगे हैं। कीमत बढ़ोतरी के अलावा भी कंपनी ने इन्हें कई सारे अपडेट्स और बदलावों के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन –कौन से बदलाव किए गए हैं-

PunjabKesari

कंपनी द्वारा सबसे बड़ा बदलाव इसके बैटरी पैक में किया गया है। यानि की अब 450X में 3.24kWh, 450 प्लस में 2.6kWh बैटरी पैक को शामिल किया गया है, जोकि आउटगोइंग एडिशन की तुलना में बड़ा है। जिसके चलते दोनों स्कूटरों का वजन 108 किलो से 111.6 किलो तक बढ़ गया है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स- wrap, sport, ride, smart eco और eco मोड्स शामिल किए गए हैं। इन्हीं मोड्स पर स्कूटर्स की रेंज भी निर्भर करती है।

PunjabKesari

चार्जिंग की बात करें तो होम चार्जर से इसे के साथ 4 घंटे और 30 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है,जबकि 100% चार्जिंग के लिए इसमें 5 घंटे और 40 मिनट का समय लगेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन LED दी गई। जिस पर सारी ज़रूरी जानकारी जैसे – स्पीड,चार्जिंग,रेंज कनेक्टिविटी स्टेटस आदि जानकारी शो होती है। अन्य बदलावों के साथ कंपनी ने डैशबोर्ड की रैम को भी 2GB इकाई के साथ अपग्रेड किया है, जो पिछले एडिशन के मुकाबले 1GB अधिक है।

लॉन्चिंग के बाद एथर 450X, 450 प्लस का मुकाबला Ola S1 Pro, TVS I Qube और Bajaj Chetak से है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News