इराकी एयरपोर्ट पर अमेरिकी स्ट्राइक का शेयर बाजार पर असर, 109 अंक फिसला सेंसेक्स

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्क:  वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 109 अंक गिर गया। अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस हमले के बाद टकराव की आशंका बढ़ गई है। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत बढ़कर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

PunjabKesari

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 109.28 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 41,517.36 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 39.10 अंक यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 12,243.10 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट 1.62 प्रतिशत तक की गिरावट रही। टाटा स्टील , एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा , हिंदुस्तान यूनिलीवर , इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी गिरे। 

PunjabKesari

दूसरी ओर  ओएनजीसी में सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत तक की तेजी आई। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प बढ़त में रहे। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने वीरवार को शुद्ध रूप से 688.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 63.95 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे। 

PunjabKesari

कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी हमले में ईरान के विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा जबकि तोक्यो का शेयर बाजार नए साल की वजह से बंद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News