जब एक कंपनी ने 90,000 कर्मचारियों के लिए लिखा Thank You, जानिए इस 'अक्षर' की क्यों हो रही चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 05:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अमेरिकी विमान सेवा कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने अपने मुनाफे में से 1.68 अरब डॉलर (करीब 1.20 लाख करोड़ रुपये) कर्मचारियों को दिये हैं। कंपनी ने बताया कि उसने शुक्रवार को ‘वेलेंटाइन डे' के मौके पर कर्मचारियों को रिकॉर्ड 1.68 अरब डॉलर लाभांश के रूप में दिया है। हालांकि इस दौरान कंपनी द्वारा लिखा गया एक अक्षर चर्चा का विषय बन गया है। 

PunjabKesari

दरअसल डेल्टा ने कर्मचारियों को एयरलाइंस की सफलता के लिए धन्यवाद देते हुये अपने एक विमान पर अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में ‘‘थैंक यू'' लिखा है। खास बात यह है कि नजदीक से देखने पर इस ‘‘थैंक यू'' में सभी 90 हजार कर्मचारियों के नाम हैं। डेल्टा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एड बास्टियन ने शुक्रवार को एक समारोह में इस विमान का अनावरण किया। 

PunjabKesari

कंपनी ने बताया कि यह लाभांश यह कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन-भत्तों के 16.7 प्रतिशत के बराबर है। सभी 90,000 कर्मचारियों को यह दिया गया है। इस प्रकार प्रत्येक कर्मचारी के हिस्से में 1.3 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आयी है। यह लगातार छठा साल है जब डेल्टा एयरलाइंस ने एक अरब डॉलर से ज्यादा का लाभांश कर्मचारियों को दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News