मांग कमजोर होने से चना, अरहर में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली: छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में बीते सप्ताह कारोबार का मिला जुला रुख दिखाई दिया। पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कमजोर मांग के कारण चना और अरहर की कीमतों में जहां गिरावट आई वहीं मामूली फुटकर मांग के कारण उड़द और काबुली चना दाल कीमतों में मजबूती देखी गई।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि मांग में गिरावट के अलावा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढऩे के कारण पर्याप्त स्टॉक जमा होने से मुख्यत: चना और अरहर की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेताआें की मामूली मांग के कारण उड़द और काबुली चना की कीमतों में तेजी आई। इस बीच सरकार ने दलहन का बफर स्टॉक निर्मित करने के मकसद से करीब 14.66 लाख टन दलहनों खरीद अथवा आयात करने का अनुबंध किया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News